ahmedabad tourist places in hindi – यह एक गुजरात का सबसे बड़ा शहर है जहां एक और गुजराती लोग रहते हैं और सारी दुनिया में मास्टर बिजनेसमैन के नाम से जाने जाते हैं वहीं इसी शहर से गांधी जी ने भी सत्याग्रह और अहिंसा का पाठ पढ़ाना शुरू किया था।यह शहर कई विधाओं के साथ बना हुआ है भारत की संस्कृति की अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व भी यह शहर करता है भारत का यह सबसे बड़ा सातवा महानगर है अहमदाबाद को भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहरों में से एक है।
-
आइजोल एक पर्यटन स्थल हिंदी में
गुजरात अहमदाबाद एक सबसे बड़ा शहर हिंदी में ahmedabad tourist places in hindi
Contents
अहमदाबाद के आसपास के पर्यटन स्थल हिंदी में – ahmedabad tourist places in hindi
अहमदाबाद एक ऐसा शहर है जहां कई सारे ऐतिहासिक स्मारक मौजूद है यहां पर आधुनिक आकर्षण की केंद्रों की कमी नहीं है यहां पर बड़े बड़े मॉल मूवी मॉल थिएटर काफी सारे स्थान मौजूद है इसके साथ ही यहां पर जैन मंदिर सिदी सैय्यद मस्जिद स्वामी नारायण मंदिर जामा मस्जिद महूदी जैन मंदिर अक्षरधाम मंदिर सिटी वाल्स और द गेट्स रानी नो हाजिरो जुलता मीनार सरखेज रोजा दादा हरिराम आदलाज यह सारे जहां के आकर्षण के केंद्र हैं।
इसके अलावा यहां पर पर्यटक अलग-अलग जगह पर जा सकते हैं जैसे कि रिवरफ्रंट पतंग रेस्टोरेंट आई आई एम एसजी रोड और यहां पर प्राणी संग्रहालय में भी मौजूद है जहां पर पर्यटक जाकर अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं।
अहमदाबाद कैसे पहुंचे हिंदी में – ahmedabad tourist places in hindi
अहमदाबाद में लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए काफी अच्छी सुविधा मौजूद है यहां पर आपको ऑटो रिक्शा टैक्सी की सुविधा आपको यहां पर मिलेगी यहां पर लोकल बस सर्विस भी काफी अच्छी है यहां पर मुख्य रेलवे स्टेशन के अलावा कालूपुर रेलवे स्टेशन है।
अहमदाबाद में अन्य रेलवे स्टेशन भी मौजूद हैं मणिनगर वटवा गांधीग्राम असर्वा चांदोलिया काली गम साबरमती जैसे स्टेशन यहां पर मौजूद है अहमदाबाद का एयरपोर्ट सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से जाना जाता है जो कि यहां से मतलब किस शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां का रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा है यहां पर घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट भी मौजूद है।
अगर आपको हमारा लिखा हुआ आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज इसे लाइक और शेयर जरूर कीजिए और हमारे दूसरे आर्टिकल भी जरूर पढ़िए।