कर्नाटक गुलबर्गा – Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi
Contents
गुलबर्गा in Hindi – गुलबर्गा यह दक्षिण भारत में स्थित एक जिला है जो कर्नाटक राज्य में है यह कर्नाटक के उत्तरी भाग में स्थित है जिसे अब नाम बदलकर कलबुर्गी क्या गया है कलबुर्गी का शाब्दिक अर्थ होता है कि पत्थरों का शहर होता है । Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi
यहां पर कई राजवंशों ने राज किया है यह शहर लगभग छठी से बारहवीं शताब्दी के बीच मैं प्रकाश में आया था इतिहास के धुंधले पन्ने बताते हैं कि गुलबर्गा शहर 14 वीं शताब्दी में बहमनी सुल्तानों द्वारा स्थापित किया गया था बाद में 18 से 20 वीं शताब्दी तक यहां पर हैदराबाद के निज़ाम ने राज्य किया गुलबर्गा शहर एक ऐतिहासिक शहर है यहां पर विभिन्न या मंदिर खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद हैं। Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi
गुलबर्गा कैसे पहुंचे – how to reach Gulbarga
गुलबर्गा कर्नाटक का एक प्रमुख शहर है आप यहां पर तीनों मार्गो द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो हैदराबाद में स्थित है रेल मार्ग भी अच्छी तरह से गुलबर्गा जुड़ा हुआ है आप चाहे तो सड़क मार्ग से भी यहां पर पहुंच सकते हैं गुलबर्गा बेहतर सड़क मार्गो से अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है।
Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi
गुलबर्गा किला in Hindi – यह एक ऐतिहासिक शहर है यहां पर बहुत बड़ा किला है जिसे गुलबर्गा किला के नाम से जाना जाता है इतिहास के पन्ने बताते हैं कि इसके लिए का निर्माण 12 वीं शताब्दी के दौरान वारंगल के राजा ने किया था इसके बाद इसका विस्तार और सौंदर्य करण बहमनी सुल्तानों द्वारा कराया गया था। Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi
इस किले को भारतीय और पारसी वास्तुशिल्प के सहेलियों से जोड़कर बनाया गया था केले की संरचना को मजबूती देने के लिए लाइन मोटर और ग्रेनाइट का प्रयोग किया गया है।
शरण बसवेश्वर मंदिर गुलबर्गा in Hindi – गुलबर्गा में बहुत सारे ऐतिहासिक स्थान है ऐतिहासिक स्थलों में गुलबर्गा फोर्ट के बाद आप शरण बसवेश्वर मंदिर आ सकते हैं यह एक बहुत ही पुराना और प्राचीन मंदिर है जिसका निर्माण 12 वीं शताब्दी में लिंगायत संत शरण बसवेश्वर ने कराया था जो एक प्रसिद्ध हिंदू थे। Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi
इस मंदिर को प्राचीन दक्षिण मंदिरों के प्रतीक विशिष्ट शैली में बनाया गया है मंदिर का आंतरिक भाग काफी देखने लायक है यहां के नक्षत्र सितंबर टावर मंदिर की दीवारों पर बनाई गई फूलों की डिजाइन काफी देखने लायक है आप यहां पर जरूर आएं।
हजरत ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह गुलबर्गा in Hindi – आप अगर गुलबर्गा में आए हैं तो गुलबर्गा में आप सूफी संत हजरत ख्वाजा बंदे नवाज की दरगाह में जरूर जाएं यह यहां की काफी प्रसिद्ध दरगाह है यह दरगाह गुलबर्गा में सबसे अधिक देखे जाने वाली दरगाह है यहां पर एक मस्जिद है यह मस्जिद की संरचना काफी खूबसूरत है जो भारतीय और वासियों सहेलियों को दर्शाता है इस ऐतिहासिक जगह में 10,000 से अधिक पुरानी किताबें मौजूद है। Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi
यह किताबें उर्दू अरबी और फारसी भाषा में लिखी गई है दक्षिण भारत की इतिहास को अगर देखें तो सूफी महत्व को आप समझ सकते हैं।
हनुमान मंदिर गुलबर्गा in Hindi – इसके अलावा आप यहां पर आ सकते हैं यह हनुमान मंदिर 1997 बनाया गया था यह एक नवनिर्मित हनुमान मंदिर है यहां पर हनुमान की विशाल प्रतिमा बनाएगी गई है जहां पर श्रद्धालु आकर श्रद्धा कर सकते हैं।
कर्नाटक बीजापुर विजिटिंग प्लेसिस हिंदी में
https://hinditravelxp.com/vijayapura-visiting-places-in-hindi.html
1 thought on “कर्नाटक गुलबर्गा पर्यटन स्थल हिंदी में – Places to visit in Gulbarga Karnataka in Hindi”