लद्दाख जा रहे हैं पहली बार तो जान लें ये जरूरी बातें – tips for a leh ladakh in hindi
Contents
tips for a leh ladakh in hindi – लद्दाख एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यह स्थान अधिकतर पर्यटकों की सूची में शीर्ष पर रहता है। लेकिन बेहद ठंडा इलाका होने के कारण कई ऐसी बातें हैं जो पहली बार यहां जा रहे पर्यटक को नहीं पता होती है।tips for a leh ladakh in hindi
एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यह स्थान अधिकतर पर्यटकों की सूची में शीर्ष पर रहता है। लेकिन बेहद ठंडा इलाका होने के कारण कई ऐसी बातें हैं जो पहली बार यहां जा रहे पर्यटक को नहीं पता होती है। इसके अलावा कई ऐसी कई छोटी-छोटी बातें होती हैं जो अगर आपको पहले से पता हो तो आपका सफर और आसान हो जाएगा। नीला आसमान, विशाल बंजर पहाड़ और झील का साफ सुथरा नीला पानी ये सब ऐसी चीजें हैं आपको केवल लद्दाख में ही देखने को मिलेंगी। यहां हम आपको लद्दाख यात्रा से जुड़ी कुछ ऐसी जरूरी बातें बता रहे हैं जिन्हे पहली बार लद्दाख यात्रा कर रहे पर्यटक को जरूर जान लेनी चाहिए।tips for a leh ladakh in hindi
tips for a leh ladakh in hindi
लद्दाख जा रहे हैं पहली बार तो जान लें ये जरूरी बातें – tips for a leh ladakh in hindi
1. लद्दाख का मौसम मिनटों में बदल जाता है बाहर देखने पर आपको गर्म मौसम लगेगा लेकिन एकदम से ही सर्द हवाएं चलने लगेंगी। अगर आपको ठंड की आदत नहीं है तो अपने शरीर को ठंडे मौसम के अनुकूल बनाने के लिए लेह में एक दिन रुकें। इससे आपकी बॉडी को मौसम के अनुकूल होने में मदद मिलेगी। पहले दिन ही घूमने न निकलें।tips for a leh ladakh in hindi
2. खाने और ठहरने के बाद लद्दाख में घूमने पर काफी खर्च होता है अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो शेयर टैक्सी कर सकते हैं जो स्थानीय टैक्सी स्टैंड से मिल जाएंगी। लेकिन यह टैक्सियां भी ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं करती हैं लेकिन आसपास घूमने के लिए सबसे बेस्ट हैं।tips for a leh ladakh in hindi
3. नंगे पैर, कंधे या शरीर के दूसरे अंगो का अनावश्यक प्रदर्शन न करें स्थानीय लोग इसे बुरा मानते हैं खासकर धार्मिक स्थलों पर ऐसा करने से बचें। यहां लोग काफी नम्र होते हैं लेकिन किसी के बोलने से पहले ही आप ऐसा करने से बचें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।tips for a leh ladakh in hindi
4. लद्दाख नो प्लास्टिक जोन है इसलिए यहां प्लास्टिक का प्रयोग करना पूरी तरह से बैन है प्लास्टिक बोतल को यहां बने इकोलॉजिकल सेंटर में 7 रुपए में भरवाई जा सकती है आपको इन्हे कहीं भी फेंकना नहीं है। अगर लद्दाख में किसी दूरदराज के इलाके में घूमने भी जा रहे हैं तो पर्यावरण का ख्याल रखें और अनावश्यक कूड़ा वहां फेंकने के बजाय इसे अपने साथ ले जाएं और होटल में बने कूड़ेदान में फेंके।tips for a leh ladakh in hindi
5. अगर आप पहली बार लद्दाख आए हैं और अभी भी मौसम के अनुकूल होने में समय लग रहा है तो स्थानीय फूड थुकपा और जौं से बनने वाली बियर चांग को पीने से बचें। कहीं ऐसा न हो स्थानीय फूड चखने के चक्कर में आपका पेट खराब हो जाए।tips for a leh ladakh in hindi
6. यहां पब्लिक प्लेस और कैब के अंदर स्मोकिंग अपराध है आप ऐसा करने से बचें तो ज्यादा अच्छा रहेगा वरना ड्राइवर आपको नम्रता से ऐसा करने से मना करेगा।
7. ज्यादा ऊंचाई के कारण कई बार लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। एक्यूट माउंटेन सिकनेस के बारे में आपने सुना होगा। यह परेशानी ज्यादा ऊंचाई के इलाकों में जाने से होती है इसलिए यहां आप कैमिस्ट से एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भी जा सकते हैं जो 500 रुपए के आसपास मिल जाएगा।
8. लेह सिटी में आप चेंगस्पा रोड पर ठहरें यह स्थान शहर में ठहरने के सबसे अच्छा विकल्प है। यहां होम स्टे का विकल्प भी उपलब्ध रहता है जो होटल और गेस्ट हाउस से कम दाम में मिल जाता है। आप अपने बजट के हिसाब से अपने ठहरने का इंतजाम करें।
9. लद्दाख ट्रिप में सबसे जरूरी चीज है गर्म कपड़े। इन्हे साथ रखना न भूलें। मोटी जैकेट के अलावा कई लेयर के कपड़े सर्दी से बचने में ज्यादा कारगर होते हैं इसलिए हो सके तो कई पतले गर्म कपड़े साथ में रखें।
2 thoughts on “लद्दाख जा रहे हैं पहली बार तो जान लें ये जरूरी बातें – tips for a leh ladakh in hindi”